comscore

Motorola Edge 50 Ultra जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Motorola Edge 50 Ultra की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस डिवाइस को जल्द बाजार में उतारा जाएगा। इसमें तीन कैमरे सहित दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 07, 2024, 08:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 Ultra भारत आने वाला है
  • यह ऐज 50 सीरीज का नया फोन है
  • इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और तीन कैमरे मिलेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला है। यह ऐज 50 सीरीज का नया डिवाइस है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने इस साल अप्रैल में मोटोरोला ऐज 50 प्रो (Motorola Edge 50 Pro) और मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन (Motorola Edge 50 Fusion) को भारतीय बाजार में उतारा था। news और पढें: Motorola Edge 50 Ultra की पहली सेल आज, मिलेगी 10000 रुपये की छूट

देखने को मिली पहली झलक

मोटोरोला द्वारा जारी किए गए टीजर में Motorola Edge 50 Ultra की पहली झलक देखी जा सकती है। टीजर को देखने से पता चलता है कि फोन के रियर में LED लाइट के साथ तीन कैमरा लेंस हैं। डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। फोन के कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके अलावा, टीजर से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया Motorola Edge 50 Ultra, देखें पहली झलक

जल्द देगा बाजार में दस्तक

टीजर की मानें, तो अपकमिंग Edge 50 Ultra को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। अब प्राइसिंग की बात करें, तो लीक्स में दावा किया जा रहा है कि मोबाइल फोन की कीमत 50 से 60 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

कैसे होंगे स्मार्टफोन फीचर्स

हालियां लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में Snapdragon 8s Gen 3, 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का पोट्रेट सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी

Motorola Edge 50 Ultra फोन में 4500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।