comscore

Motorola Edge 50 Pro की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, स्पेसिफिकेशन से भी उठा पर्दा

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की फाइनली लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर काफी दिन पहले लाइव हो गई थी, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2024, 07:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 Pro फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • Flipkart पर लिस्ट हो चुका है फोन
  • फोन में मिलेगा 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू किया था। इसके बाद फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई थी। वहीं, अब कंपनी ने खुद फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए इस फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। फोन में 6.67 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

कंपनी ने Motorola India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Edge 50 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स रिवील हो गए हैं। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील


बता दें, हाल ही में Motorola ने 3 अप्रैल को होने वाला लॉन्च इवेंट का भी ऐलान किया था। हालांकि, उस वक्त यह कंफर्म नहीं किया गया था कि 3 अप्रैल को कंपनी कौन-सा फोन लॉन्च करने वाली है। अब कंफर्म हो गया है कि 3 अप्रैल को आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी Motorola Edge 50 Pro लॉन्च करेगी।

Motorola Edge 50 Pro के कंफर्म फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 50 Pro फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2000 nits की है। वहीं, इसमें HDR10+, 100 percent DCI-P3 Colour Gamut और SGS-सर्टिफाइड ब्लू लाइट प्रोटेक्शन मिलेगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित होगा।

इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के लिए फोन के कलर ऑप्शन की भी जानकारी सामने आ चुकी है। यह फोन ब्लैक, पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।