comscore

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें 5000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 01, 2024, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है।
  • इस हैंडसेट में 50MP का तकैमरा मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन और एक वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी वाले Vivo V60e 5G पर 3000 रुपये का सीधा Discount, Flipkart डील में मिलेगा फायदा

Motorola Edge 50 Price in India

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन को भारतीय बाजार में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 8 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। पहली सेल में Axis और IDFC बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo फोन की कीमत 3000 रुपये तक हुई कम, मिल रही Diwali धमाका डील

स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Jungle Green, Koala Grey और Peach Fuzz में लाया गया है।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2712 x 1220, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, पीक ब्राइटनेस 600 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.35 प्रतिशत है।

फोन में Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का दूसरा और 10MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।

फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 68W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।