
Motorola Edge 50 Fusion भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इसकी माइक्रोसाइट भी शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है। इसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। साथ ही, साइट से स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी मिली है। आपको याद दिला दें कि स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने मोटोरोला ऐज 50 प्रो (Motorola Edge 50 Pro) को अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें कर्व्ड स्क्रीन से लेकर स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिप तक मिलती है।
मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Edge 50 Fusion को 16 मई के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर के जरिए की जाएगी। इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo, Oppo, Redmi और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा।
And it’s here! Your time to #OwnTheSpotlight
Presenting #MotorolaEdge50Fusion, with Segment’s Best 50MP Ultra Night Vision OIS Camera with Sony LYTIA 700C Sensor & 6.7″ 3D Curved display.Launching 16 May @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) May 8, 2024
माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन Forest Blue, Marshmallow Blue और Hot Pink कलर ऑप्शन में आएगा। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी लगा है।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। वहीं, इस फोन को IP68 की रेटिंग भी मिली है।
मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडयो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मोटोरोला की तरफ से अभी तक ऐज 50 फ्यूजन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 31,000 से 32,000 रुपये के बीच शुरू हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language