Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 01:29 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Motorola Edge 40 को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पेश किया था। अब कंपनी ने इस मोबाइल की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। मुख्य फीचर की बात करें, तो हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा, मोबाइल फोन में एंड्रॉइड 13 के साथ-साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4400mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। और पढें: Wireless Charging Phones: वायरलेस चार्जिंग वाले फोन हुए सस्ते, बिना केबल के हो जाएंगे चार्ज
मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Edge 40 स्मार्टफोन भारत में 23 मई को लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रो साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि इसकी सेल इस ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म से की जाएगी। और पढें: 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 40 5G को केवल 1,331 रुपये देकर लाएं घर, यहां मिल रही गजब डील
What do you get when you combine style, performance & durability? You get the #motorolaedge40. Embrace yourselves & prepare to #FindYourEdge with the World’s Most Flamboyant Performer as it launches 23rd May on @flipkart & at leading retail stores. https://t.co/TB731tZhwx pic.twitter.com/BT5qKD3q25
— Motorola India (@motorolaindia) May 15, 2023
इस माइक्रो साइट में दावा किया जा रहा है कि ऐज 40 दुनिया का सबसे पतला (स्लिमेस्ट) स्मार्टफोन है। इसमें यूजर्स को MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, 32MP सेल्फी और 50MP का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा, डिस्प्ले और रैम के अलावा माइक्रो साइट से बैटरी डिटेल भी मिली है। साइट की मानें, तो मोटोरोला ऐज 40 स्मार्टफोन 4400mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 68W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, फोन में कनेक्टिविटी के लिए ऑडियो जैक, डुअल सिम, 5G, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो मोटोरोला ऐज 40 की भारत में कीमत 50,000 से 55,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, इस मोबाइल की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
मोटोरोला ने मार्च के अंत में G-सीरीज के G13 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस को 10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 6.5 इंच के HD+ LCD स्क्रीन वाले इस मोबाइल फोन में Panda Glass लगा है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और Arm Mali-G52 MC2 GPU मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
आकर्षक पिक्चर क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। यही ही नहीं हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।