Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 06, 2023, 09:24 PM (IST)
Motorola ने पिछले साल ऐज सीरीज के तहत Edge 30 Neo को पेश किया था। अब स्मार्टफोन मेकर इस फोन के सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे अब सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। इस टीजर में #findyouredge का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इससे अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का पता नहीं चला है और न ही इससे लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि इस फोन को Motorola Edge 40 Neo नाम दिया जा सकता है। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Motorola ने टीजर में एक जीआईएफ शेयर की है। इसके अलावा, findyouredge हैशटैग का इस्तेमाल किया है। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
Are you ready to dive into colors? #findyouredge pic.twitter.com/J8L6mmx1t2
और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
— motorola (@Moto) September 6, 2023
हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Edge 40 Neo में 6.55 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।
मोटोरोला ने अभी तक Edge 40 Neo की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज में हो सकती है।
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने हाल ही में Moto G54 5G को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। अब फीचर पर नजर डालें, तो हैंडसेट Android 13 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले और Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है।
यह मोबाइल फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।