
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Motorola Edge 40 Neo की लॉन्चिंग को कंपनी ने ऑफिशियल टीज करना शुरू कर दिया है। नई Edge सीरीज के इस फोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की रोमन ब्रांच ने एक टीजर शेयर किया गया है। इसके अनुसार, कंपनी 14 सितंबर को एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। अभी मोटोरोला के फोन का नाम टीजर में नहीं बताया है। हालांकि, इसे Motorola Edge 40 Neo बताया जा रहा है। इससे पहले फोन की कई लीक सामने आ चुकी हैं। रेंडर्स से डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
मोटोरोला की रोमन ब्रांच द्नारा शेयर किए गए टीजर में लिखा है कि रंगों की दुनिया में प्रवेश करें। अधिक जानकारी 14 सितंबर, 2023 को सामने आएगी। इससे साफ हो रहा है कि कंपनी 14 सितंबर को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और यह कई दिनों से टीज हो रहा Motorola Edge 40 Neo हो सकता है।
इससे पहले भी मोटोरोला के ग्लोबल एक्स अकाउंट से एक टीजर वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें फोन का डिजाइन दिखा था। उसके बाद अब एक लॉन्च डेट सामने आना यह कन्फर्म कर रहा है कि कंपनी 14 सितंबर को Motorola Edge 40 Neo पेश केरगी।
Are you ready to dive into colors? #findyouredge pic.twitter.com/J8L6mmx1t2
— motorola (@Moto) September 6, 2023
टीजर वीडियो के अनुसार, फोन में डुअल रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश मिलेगा। स्पीकर ग्रिल, Type-C पोर्ट,प्राइमरी माइक्रोफोन और सिम ट्रे फोन के नीचे की तरफ दी गई है। टीजर वीडियो में दिख रहा फोन कुछ हद तक सामेन आए फोन के रेंडर्स जैसा ही लग रहा है।
उम्मीद है कि अब कंपनी जल्द फोन की अन्य डिटेल शेयर करेगी। स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC और Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को तीन कलर ऑप्शन Black Beauty, Caneel Bay और Soothing Sea में लाया जाएगा। इसकी कीमत €399 (लगभग 35,900 रुपये) से कम होगी।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.55 इंच का FHD+ pLOED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1050 SoC मिलने की उम्मीद है। इसमें 12GB तक RAM तक 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन Android 13 पर रन करेगा। इसमें 50MP का मेन, 13MP का दूसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के फोन 32MP कैमरे से लैस हो सकता है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language