
Mototola जल्द ही कई प्रीमियम और मिड बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Foldable को कंफर्म किया है। इसे जून या इसके बाद लॉन्च किया जाएगा। यही नहीं ब्रांड जल्द ही Moto Edge 40 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन और Moto Edge+ की नई जेनरेशन को भी उतारने वाला है। इन दोनों डिवाइसेज को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। इन दोनों को अभी HDR10+ सर्टिफिकेशन मिले है, जहां फोन के कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं।
HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए दोनों डिवाइसेज Motorola Edge+ 2023 और Moto Edge 40 Pro के बारे में एक भारतीय टिप्स्टर ने जानकारी शेयर की है। लिस्टिंग के मुताबिक, ये दोनों डिवाइसेज HDR10+ वीडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे, जो डिवाइस की डिस्प्ले की कैपेबिलिटी को इंप्रूव करेगा।
पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola Edge+ 2023 को चीन में लॉन्च हो चुके Moto X40 के रीब्रांडेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.7 इंच का 10-bit OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरे के साथ OIS फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलवाा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
Moto Edge 40 Pro की बात करें तो यह भी Moto X40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल होगा। इसमें 6.6 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, यह 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में Moto Edge+ की तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language