comscore

Moto X70 Air Pro: लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी लीक, कैमरा और फास्ट चार्जिंग पर होगा फोकस

Moto X70 Air Pro एक आने वाला स्लिम और पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसे Moto जल्द चीन में लॉन्च कर सकता है। लीक और टीजर से पता चलता है कि इस फोन में दमदार कैमरा, AI फीचर्स, फास्ट चार्जिंग और बेहतर परफॉर्मेंस पर खास फोकस किया गया है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 11:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto अपने स्लिम स्मार्टफोन लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही Moto X70 Air Pro को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन को टीज किया है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि यह मौजूदा Moto X70 Air से ज्यादा पावरफुल होगा। टीजर में खासतौर पर AI फीचर्स पर जोर दिया गया है। यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है, जो पतले डिजाइन के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका लॉन्च जनवरी में हो सकता है और इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में अलग नाम से पेश किया जा सकता है।

कैमरा और पेरिस्कोप जूम फीचर

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए टीजर में Moto X70 Air Pro को ‘More Pro’ बताया गया है। इसमें AI से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने के संकेत मिले हैं। खास बात यह है कि इस कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है, जिससे यूजर्स को बेहतर जूम फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। यह फीचर आमतौर पर प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलता है। AI फीचर्स की मदद से फोटो और वीडियो क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकेगा, जिससे लो-लाइट और जूम शॉट्स ज्यादा साफ और डिटेल्ड हो सकते हैं।

फास्ट चार्जिंग और बैटरी

रेगुलेटरी वेबसाइट्स पर सामने आई लिस्टिंग्स से फोन के कुछ और अहम फीचर्स का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि Moto X70 Air Pro का मॉडल नंबर XT2603-1 है और यह चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह मौजूदा Moto X70 Air के 67W चार्जिंग से बड़ा अपग्रेड होगा। इसके अलावा फोन में बड़ी बैटरी होने की भी संभावना है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो Moto X70 Air Pro को लेकर Geekbench लिस्टिंग भी सामने आ चुकी है, जिसमें इसमें Snapdragon 7+ Gen 5 चिपसेट होने के संकेत मिले हैं। हालांकि कुछ लीक्स में यह भी कहा जा रहा है कि Moto एक और हाई-एंड डिवाइस पर काम कर रही है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिल सकता है, जो किसी अलग Edge या Signature सीरीज के तहत लॉन्च हो सकता है। Moto X70 Air को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी उसी स्लिम डिजाइन को बनाए रखते हुए Pro वेरिएंट के जरिए ज्यादा पावर और फीचर्स देने की तैयारी में है।