Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 29, 2025, 01:20 PM (IST)
 
                                                                 
                                Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G67 Power की भारत में लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म हुई थी। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस को नवंबर की शुरुआत में उतारा जाना है। इसमें 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।  और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट
मोटोरोला का Moto G67 Power स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस फोन को 5 नवंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart, ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से की जाएगी।  और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
कंपनी के अनुसार, Moto G67 Power में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है। इसे MIL-810H सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है।
इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरोज दी गई है। इसकी रैम को बूस्ट भी किया जा सकता है। इसमें डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के अपकमिंग फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके माध्यम से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
अब बैटरी पर आएं, तो मोटो जी67 में 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फुल चार्ज में 58 घंटे तक काम करेगी। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।
बता दें कि मोटोरोला ने हाल ही में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन Moto X70 Air से पर्दा उठाया था। इस फोन की डायमेंशन 159.87x 74.28x 5.99mm और वजन 159 ग्राम है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग मिली है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
इस फोन के फ्रंट 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। इसकी स्टोरेज 512GB तक है। यह Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।