29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G64 5G इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने बताए सभी स्पेसिफिकेशन

Moto G64 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स बताए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 10, 2024, 02:00 PM IST

Moto G64 5G

Story Highlights

  • Moto G64 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स बताए हैं।

Moto G64 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। वेबसाइट पर इसके लिए पेज भी लाइव कर दिया है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन के सभी स्पेसिफिकेशन भी बता दिए हैं। इसे कई वेरिएंट में लाया जाएगा। स्मार्टफोन में जंबों बैटरी मिलेगी। फोन की लॉन्च डेट समेत सभी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Moto G64 5G India Launch Date

Motorola India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक ट्वीट करके Moto G64 5G की ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन 16 अप्रैल, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में एक टीजर वीडियो भी दिया गया है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Flipkart पेज के अनुसार, मोटोरोला के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 33W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। रैम को 24GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इतना ही हीं, कंपनी ने फोन की डिस्प्ले डिटेल भी बता दी है। इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच के Full HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा।

यह सेगमेंट का सबसे एडवांस स्मार्टफोन होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसके अलावा, बैक साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का मेक्रो + डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP कैमरे से लैस होगा।

TRENDING NOW

स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम होगा और यह 8.89mm मोटा होगा। मोटो के इस फोन में Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जाएंगे। वॉटर और डस्ट के लिए इसे IP52 रेटिंग के साथ लाया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language