Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 05, 2024, 01:21 PM (IST)
Moto G34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की माइक्रो साइट को Flipkart और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ डिजाइन का पता चल गया है। अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा भी हो गया है। आइये, फोन की कीमत और फीचर्स डिटेल में जानते हैं। और पढें: Moto G34 5G फोन की आज पहली सेल, मिलेंगी कमाल की डील
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Moto G34 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,999 रुपये होगी। यह कीमत फोन के बेस मॉडल की होगी, जिसमें 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को इससे अधिक कीमत में लॉन्च किया जाएगा। उसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है। और पढें: 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G34 5G स्मार्टफोन को 6.5 इंच के IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 1600 X 720, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 500 nits होगी।
फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा। इसे दो वेरिएंट में लाया जाएगा। फोन में 8GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन तीन कलर ऑप्शन Ice Blue, Charcoal Black और Ocean Green में आता है। इसके अलावा, फोन का साइज 162.7 x 74.6 x 8.0mm और इसका वजन 180 ग्राम होगा। फोन के साथ बॉक्स में लोगों को 20W का अडेप्टर दिया जाएगा।
स्मार्टफोन की सटीक कीमत और फीचर्स को लॉन्चिंग के समय 9 जनवरी, 2024 को ही पता चलेगी।
It’s fast. It’s furious. It’s fantastic. Browse to the max with the #FastNWow Moto G34 5G. Its ultra-premium design and the segment’s fastest Snapdragon® 695 5G will surely make you obsessed. Launching 9th Jan on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and at leading retail stores. pic.twitter.com/zHCQXgimMW
— Motorola India (@motorolaindia) January 3, 2024
Trending Now