comscore

Moto Edge 40 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 60MP सेल्फी कैमरा

मोटोरोला जल्द ही एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। Moto Edge 40 Pro के नाम से लॉन्च होने वाले इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स आदि लीक हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 30, 2023, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मोटोरोला जल्द ही एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने वाला है।
  • Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत, रेंडर्स और फीचर्स सामने आए हैं।
  • Moto Edge 40 Pro में 60MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto Edge 40 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फोटो, रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। साथ ही, फोन की कीमत भी लीक हुई है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Lenovo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सामने आए रेंडर में फोन की डिजाइन रिवील हुई है। इसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन मिल सकता है। यह मोटोरोला के पिछले साल लॉन्च हुए Moto X40 Pro का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। news और पढें: Motorola Edge+ 2023, Edge 40 Pro जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

लीक हुई कीमत

भारतीय टिप्सटर सुधांशू ने मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की डिटेल अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। शेयर किए गए रेंडर में अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। Moto Edge 40 Pro की लीक हुई कीमत के मुताबिक, इसे 850 यूरो यानी लगभग 75,300 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में आएगा। news और पढें: Motorola Edge 40 Pro में मिलेगी 12GB RAM! Geekbench लिस्टिंग में खास फीचर्स का खुलासा

फोन के फीचर्स

Moto Edge 40 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह Moto X 40 Pro का रीब्रांड वर्जन होगा। ऐसे में फोन के फीचर्स भी एक जैसे हो सकते हैं। इसमें 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन का डिस्प्ले 165Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में DC डिमिंग फीचर मिलेगा। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4,600mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 10x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 60MP का कैमरा मिल सकता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड OS के साथ आएगा।