comscore
19 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Moto Edge 40 Neo की कीमत हुई लीक, दमदार फीचर के साथ जल्द देगा दस्तक

Moto Edge 40 Neo भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस ही बीच फोन की इंडिया प्राइस डिटेल लीक हो गई है। यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 5000mAh बैटरी तक मिल सकती है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 19, 2023, 03:45 PM IST

motorola (1)
motorola (1)

Story Highlights

  • Moto Edge 40 Neo भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस ही बीच फोन की इंडिया प्राइस डिटेल लीक हो गई है। यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 5000mAh बैटरी तक मिल सकती है।

Moto Edge 40 Neo कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को इस महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन भारत में जल्द पेश होने वाला है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इस ही बीच टिप्सटर अभिषेक यादव ने मोटो ऐज 40 निओ की कीमत ऑनलाइन लीक की है। आइए नीचे खबर में जानते हैं…

कितनी होगी कीमत

टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, Moto Edge 40 Neo की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी जाएगी। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक फोन की प्राइसिंग डिटेल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

कब लॉन्च होगा डिवाइस

Motorola की मानें, तो Edge 40 Neo को 21 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo, Oppo और Realme जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन से होगा।

ऐसे हैं स्मार्टफोन के फीचर

अगर भारत में मोटो ऐज 40 निओ का यूरोप वेरिएंट लॉन्च होता है, तो इसमें 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन का टच-सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

स्मूथ वर्किंग के लिए ऐज 40 निओ में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी। यह मोबाइल Android 13 बेस्ड ओएस पर काम करता है।

कैमरा डिटेल

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Moto G84 5G की डिटेल

मोटोरोला ने Moto G84 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट में pLOED स्क्रीन और snapdragon 695 प्रोसेसर है। इसमें 30W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language