
मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto E13 भारत में 8 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से ठीक पहले अपकमिंग डिवाइस की कीमत लीक हो गई है। आपको बता दें कि कीमत से पहले मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे। साथ ही, यह भी जानकारी मिली थी कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट से की जाएगी।
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर Debayan Roy ने Moto E13 की प्राइसिंग डिटेल लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो यह स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए 2GB/4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
फोन की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, बजट सेगमेंट में मोटोरोला के नए स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के डिवाइसेज से होगा।
Moto E13 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ रेजलूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप नॉच होगा। इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। पावर के लिए मोबाइल फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में LED फ्लैश लाइट के साथ 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Dolby Atmos का सपोर्ट मिल सकता है।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि मोटो ई13 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। साथ ही, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने पिछले साल 11,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ Moto G52 को भारत में लॉन्च किया था। Snapdragon 680 प्रोसेसर और 6.6 इंच के OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स तक दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language