
Mobile Phones Under 20000 in India: अंडर 20 थाउजेंड पॉपुलर सेगमेंट है। इस रेंज में आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन ऐसे हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। अगर आप भी 20 हजार से कम में अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय बाजार में उपलब्ध चुनिंदा मोबाइल फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। आइए 5जी फोन्स पर डालते हैं एक नजर…
Redmi Note 14 लोकप्रिय स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिप दी गई है। इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ हैंडसेट में 5110mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है।
POCO X7 6.67 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में Dimensity 7300 Ultra चिप के साथ-साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का कैमरा और 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस 17,999 रुपये है।
OPPO K13 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस हैंडसेट में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7000एमएएच की है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।
CMF Phone 2 Pro को IP54 की रेटिंग मिली है। इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी लगी है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।
Realme P3 Pro Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड ऐज फ्लो डिस्प्ले के साथ-साथ Snapdragon 7s Gen 3 चिप, 50MP का कैमरा और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language