16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Ace 2 Dimensity Edition को लेकर बड़ा खुलासा, ये होंगी खूबियां

टिप्स्टर की तरफ से शेयर किए फोटो में बैक पैनल को दिखाया गया है। इसमें सिल्क ग्लास बैक पैनल मिलेगा और कैमरा को ज्यादा आकर्षक तैयार किया गया है। बैक पैनल पर नजर आने वाले कैमरा सेटअप में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 27, 2023, 04:54 PM IST

OnePlus Ace 2 Dimensity Edition
(Image: Social media)

Story Highlights

  • OnePlus Ace 2 Dimensity Edition में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • इसमें बैक पैनल पर 64MP का कैमरा सेटअप मिलेगा और पंच होल कटआउट मिलेगा।
  • इसमें Dimensity 9000 मोबाइल प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगा।

OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम OnePlus Ace 2 Dimensity Edition होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके तहत मोबाइल की नई फोटो सामने आई है। इस फोटो का खुलासा टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट के साथ लॉन्च होगा, जबकि इससे पहले चीन में OnePlus Ace 2 को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया जा चुका है। स्नैपड्रैगन वेरिएंट की तुलना में मीडियाटेक डाइमेंसिटी वेरिएंट कम कीमत में खरीदने को मिलेगा।

OnePlus Ace 2 Dimensity Edition प्रोसेस की बात करें तो इसमें Dimensity 9000 मोबाइल प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगा। इसमें ऑक्टाकोर CPU setup मिलेगा। साथ ही 18 बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें Bluetooth 5.3 और Arm Mali-G710 GPU देखने को मिलेगा।

ग्लास बैक पैनल मिलेगा

टिप्स्टर की तरफ से शेयर किए फोटो में बैक पैनल को दिखाया गया है। इसमें सिल्क ग्लास बैक पैनल मिलेगा और कैमरा को ज्यादा आकर्षक तैयार किया गया है। बैक पैनल पर नजर आने वाले कैमरा सेटअप में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

OnePlus Ace 2 Dimensity Edition का कैमरा सेटअप

OnePlus Ace 2 Dimensity Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और 2MP का लें मिलेगा। इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है। OnePlus Ace में 50MP का प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8MP का है और 2MP का बोकेह लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

Ace 2 Dimensity Edition के स्पेसिफिकेशन

Ace 2 Dimensity Edition में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। पुराने डिवाइस में कंपनी की तरफ से 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। अपवाह है कि अपकमिंग हैंडसेट में 80W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language