Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 27, 2025, 12:11 PM (IST)
Lava Yuva Smart भारत में लॉन्च हो गया है। यह यूवा सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसे बजट रेंज में उतारा गया है। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन एआई कैमरा, एचडीआर और पोट्रेट मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ फोन में वर्चुअल रैम, एचडी डिस्प्ले और एंड्रॉइड 14 गो एडिशन का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले लावा यूवा 2 को दिसंबर 2024 में पेश किया गया था। और पढें: Lava Yuva Smart 2: 5000mAh बैटरी के साथ आया बजट स्मार्टफोन, कीमत 7000 रुपये से कम
लावा यूवा स्मार्ट एंड्रॉइड 14 (Android 14) गो एडिशन पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 13MP का प्राइमरी और AI लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। और पढें: Lava Yuva Star 2 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 से भी कम
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लावा के इस स्मार्टफोन में UNISOC 9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, PowerVR GE8322GPU के साथ-साथ 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। और पढें: Lava Yuva 2 5G फोन भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम में पाएं धांसू फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके बॉटम में स्पीकर दिया गया है।
स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने इस मोबाइल फोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया है। इस पर 2.5डी ग्लास लगा है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसके अलावा, हैंडसेट में FM Radio और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कंपनी के मुताबिक, Lava Yuva Smart स्मार्टफोन की कीमत 6000 रुपये तय की गई है। इस मोबाइल फोन को Glossy Blue, Glossy White और Glossy Lavender कलर में खरीदा जा सकता है। इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।