comscore

Lava Yuva 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया किफायती 5G फोन होने वाला है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। जानें भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन।

Published By: Manisha | Published: May 27, 2024, 07:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की थी। वहीं, अब इसकी डेट भी रिवील कर दी गई है। यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। फीचर्स की बात करें, तो लावा का यह फोन MediaTek Dimensity 6080 या फिर Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ फोन में 6GB RAM मिलने की उम्मीद है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा लावा का यह धाकड़ फोन। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Lava India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Lava Yuva 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 30 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर पर कंपनी ने फोन का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

डिजाइन और फीचर्स

टीजर वीडियो की बात करें, तो फोन दो कलर ऑप्शन में देखा गया है। यह दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लू हैं। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। कैमरा मॉड्यूल में 50MP AI कैमरा की जानकारी दी गई है। वहीं, फोन के बैक बॉटम में लावा की ब्रांडिंग दी गई है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन के बॉटम में सिम कार्ड ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रील व प्राइमरी बॉटम को जगह दी गई है।

जैसे कि हमने बताया यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है। हालांकि, अमेजन पर फोन के फीचर्स व उपलब्धता से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की गई है।

लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 या फिर Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है।