05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Yuva 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, टीजर में दिखी पहली झलक

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो के जरिए फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही, फोन की झलक भी दिखाई है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 24, 2024, 05:20 PM IST

Lava Yuva 3

Story Highlights

  • Lava Yuva 5G स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो के जरिए फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही, फोन की झलक भी दिखाई है।

Lava Yuva 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। भारतीय बाजार में पहले से ही Lava Yuva सीरीज के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि, यह अपकमिंग फोन सीरीज का पहला 5G मॉडल होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर वीडियो में फोन की झलक भी देखने को मिली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Lava Yuva 5G India Launch

Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से स्मार्टफोन का टीजर वीडियो शेयर किया है। साथ ही Coming Soon लिखा है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। अभी कंपनी ने Lava Yuva 5G की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।

फोन में मिलेगा डुअल रियर कैमरा

टीजर वीडियो में फोन का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इससे पता चला है कि लावा का यह अपकमिंग 5G फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश देगी।

इससे पहले आई एक लीक में भी फोन का डिजाइन दिखा था, जो कि टीजर वीडियो में दिखाए गए फोन के जैसा ही था।

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स

हाल में लोकप्रिय सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench को LXX513 मॉडल नंबर के साथ Geekbench बैंचमार्क डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। यह Lava Yuva 5G हो सकता है, क्योंकि लिस्टिंग में यह कन्फर्म किया गया था कि वह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को दो वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्श मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

TRENDING NOW

फोन में MediaTek Dimensity 6300 या Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। इसके अलावा, अभी फोन की कोई डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी इसकी लॉन्च डेट और खास फीचर्स जल्द अनाउंट कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language