12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava लेकर आ रहा सस्ता 5G फोन, मिलेगी Xiaomi और Realme को टक्कर!

Lava Storm Lite भारत आने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 01, 2025, 12:12 PM IST

lava

Lava ने साल 2023 में Lava Storm स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था। अब भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड इस डिवाइस के लाइट वर्जन यानी Lava Storm Lite को इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और प्राइसिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।

बजट रेंज में होगी कीमत

GSMArena की रिपोर्ट की मानें, तो Lava Storm Lite फोन की कीमत 10 हजार से कम हो सकती है। इसका मुकाबला बजट रेंज में रियलमी, टेक्नो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के डिवाइस से होगा। अब फीचर्स पर आएं, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में मौजूदा लावा स्ट्रॉम में मिलने वाले डिस्प्ले की तुलना में कम रेजलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी। साथ ही, 6 जीबी रैम दी जाएगी। इंटरनल स्टोरेज भी 128 जीबी के आसपास रखी जा सकती है।

कब होगा लॉन्च

लावा ने फिलहाल अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस महीने के अंत या फिर जून की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसे ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

लावा स्ट्रॉम की डिटेल

लावा स्ट्रॉम 5जी की कीमत 10,799 रुपये है। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ काम करने के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6080 चिप और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर कार्य करता है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language