comscore

Lava लेकर आ रहा सस्ता 5G फोन, मिलेगी Xiaomi और Realme को टक्कर!

Lava Storm Lite भारत आने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 01, 2025, 12:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava ने साल 2023 में Lava Storm स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था। अब भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड इस डिवाइस के लाइट वर्जन यानी Lava Storm Lite को इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और प्राइसिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। news और पढें: Lava Probuds Aria 911 को मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका, देसी ब्रांड का दिवाली ऑफर

बजट रेंज में होगी कीमत

GSMArena की रिपोर्ट की मानें, तो Lava Storm Lite फोन की कीमत 10 हजार से कम हो सकती है। इसका मुकाबला बजट रेंज में रियलमी, टेक्नो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के डिवाइस से होगा। अब फीचर्स पर आएं, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में मौजूदा लावा स्ट्रॉम में मिलने वाले डिस्प्ले की तुलना में कम रेजलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी। साथ ही, 6 जीबी रैम दी जाएगी। इंटरनल स्टोरेज भी 128 जीबी के आसपास रखी जा सकती है। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

कब होगा लॉन्च

लावा ने फिलहाल अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस महीने के अंत या फिर जून की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसे ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

लावा स्ट्रॉम की डिटेल

लावा स्ट्रॉम 5जी की कीमत 10,799 रुपये है। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ काम करने के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6080 चिप और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

बैटरी

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर कार्य करता है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।