comscore

Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस डिवाइस का कैमरा रिवील कर दिया गया है। इसके आने से बजट रेंज में Motorola, OPPO और Vivo जैसे ब्रांड को चुनौती मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2025, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava ने इस साल मई में Lava Shark 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब इंडियन ब्रांड इस डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन Lava Shark 2 को लाने वाली है। इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इसके साथ फोन में मिलने वाला कैमरा भी रिवील कर दिया गया है। आइए जानते हैं…

Lava Shark 2 5G Launch Confirm

कंपनी के टीजर के अनुसार, Lava Shark 2 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन दिया गया है, जो iPhone 16 Pro Max से मिलता-जुलता है। इसमें 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसके अलावा, टीजर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले आए टीजर को देखने से पता चला कि फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच कटआउट वाला डिस्प्ले मिला है। इस डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इसके बॉटम में स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसके फ्रेम को Metallic शेड दिया गया है।

Lava Shark 5G की डिटेल

लावा शार्क 5जी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें Unisoc T765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है।

यह मोबाइल फोन 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।