Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 07:54 PM (IST)
Lava O3 Pro फोन Amazon India वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत और सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो लावा के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM व वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यहां जानें फोन की कीमत व सभी फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Best Heater under 2000: मिनटों में रूम को गर्म कर देंगे ये हीटर, कीमत 2000 से कम
कंपनी का Lava O3 Pro फोन Amazon पर लिस्ट हो चुका है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 6,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन Glossy Black, Glossy White और Glossy Purple में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की सेल Amazon पर शुरू हो चुकी है। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। और पढें: Lava Play Max फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Lava O3 Pro फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1600 X 720 पिक्सल का है। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, फोन में अलग से 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मौजूद है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: Lava Agni 4 की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश को जगह दी गई है। इसके साथ फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉर फीचर भी मौजूद है।