comscore

Lava O2 भारत में लॉन्च, कम दाम में मिल रहे दमदार फीचर्स

Lava O2 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे 8 हजार रुपये से भी कम में पेश किया है। फोन एक रैम वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में आया है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2024, 12:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava O2 स्मार्टफोन में 8GB RAM दी गई है।
  • इसकी सेल अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी।
  • फोन में 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

LAVA O2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसे पंच होल डिस्प्ले और प्रीमियम ग्लास फिनिश डिजाइन के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे बजट रेंज में पेश किया है। स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले के साथ आया है। स्मार्टफोन वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आप अपनी जरूरत के अनुसार रैम को बढ़ा भी सकते हैं। इसमें फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। लावा का यह फोन AG ग्लास ब्लैक डिजाइन के साथ आया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

LAVA O2 Price in India

LAVA O2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च ऑफर के तहत 7,999 रुपये में लाया गया है। इसे एक ही वेरिएंट में लाया गया है। फोन 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

स्मार्टफोन की सेल 27 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Lava E-Store से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Majestic Purple, Imperial Green और Royal Gold में पेश किया गया है।

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो लावा के इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB Type-C पोर्ट मिल रहा है। फोन Android 13 पर रन करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल AI रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

इसके अलावा, Lava O2 में UNISOC T616 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6.5 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 720*1600 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक मिलता है।