
Lava O2 India Launch: इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने कुछ दिन पहले लावा ओ2 की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की थी। इसके बाद अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रो साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव की गई। अब कंपनी ने इस हैंडसेट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। लीक्स की मानें, तो मोबाइल फोन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
लावा के मुताबिक, Lava O2 स्मार्टफोन 22 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसकी सेल ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से की जाएगी। पिछले दिनों आई लीक्स के अनुसार, स्मार्टफोन की कीमत 10 से 15 हजार के बीच रखी जाने की उम्मीद है।
Get ready to unleash the Fastest Phone in the Segment*
O2 – Launching on 22nd Mar, 12PMRegister for the Launch Event Now: https://t.co/Po2u8a5XtU
*T&C Apply#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/5yDuJlVO7X— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 18, 2024
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, लावा के अपकमिंग ओ2 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का एचडी पंच-होल डिस्प्ले होगा। इसमें Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटो क्लिक करने के लिए लावा ओ2 में Auxiliary सेंसर के साथ 50MP का कैमरा मिलेगा, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलेगी।
Lava O2 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
लावा ने ओ1 स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Lively Lavender, Prism Blue और Luxe Red कलर में आता है। इसमें UniSoC T606 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यही नहीं मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language