
Lava Blaze 2 स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। हाल ही में इस अपकमिंग डिवाइस की इमेज लीक हुई थी, जिसमें इसके बैक-पैनल को देखा गया। अब मोबाइल फोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यहां से फोन की रैम और प्रोसेसर का पता चला है, हालांकि कीमत या अन्य फीचर की जानकारी नहीं मिली है।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Lava Blaze 2 गीकबेंच पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर LZX409 है। इसको वेबसाइट पर सिंगल कोर में 359 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1497 प्वाइंट मिले हैं।
इसके अलावा यह भी पता चला है कि लावा ब्लेज 2 Unisoc T616 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 6GB RAM और Android 12 ओएस के साथ आएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन के अन्य फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन ग्लास बैक-पैनल से लैस होगा। इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी मिल सकती है।
टेक कंपनी लावा ने अभी तक ब्लेज 2 मोबाइल की लॉन्च डेट या फिर कीमत की अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन, अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 10 हजार से कम हो सकती है और यह कई कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकता है।
आपको बता दें कि टेक कंपनी लावा ने फरवरी में यूवा 2 प्रो को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें वर्चुअल रैम के साथ MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 12 का सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें, तो Lava Yuva 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो वीजीए कैमरा के साथ एक 13MP का लेंस मौजूद है। इसके अलावा, मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language