comscore

Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशन लीक, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा iPhone वाला खास फीचर!

Lava Agni 4 अगले वीक भारतीय बाजार में आने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस के फीचर्स लीक हो गए हैं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2025, 09:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 4 अगले सप्ताह 20 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए गए हैं। इसमें iPhone 17 में मिलने वाले Action Button की तरह कस्टामाइज Action Key मिल सकती है। फोटो व वीडियो के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसकी कीमत भी मिड-रेंज में होने की संभावना है। news और पढें: Lava Agni 4 की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

टिप्सटर Debayan Roy (Gadgetsdata) ने ट्वीट कर बताया कि Lava Agni 4 को 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जाने वाला है। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस डिवाइस में UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलेगा। news और पढें: Lava AGNI 4 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाले 50MP के प्राइमरी लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को जगह दी जा सकती है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Lava Agni 4 का अनोखा ऑफर, खरीदने से पहले घर लाएं फोन, मिलेगा Home Demo

Action Key

लावा के अपकमिंग फोन में iPhone 17 के Action Button की तरह कस्टामाइज Action Key मिल सकती है। इससे डिवाइस को साइलेंट मोड पर करने से लेकर स्क्रीनशॉट तक लिया जा सकेगा। इसके अलावा, फोन को IP64 डस्ट और वॉटर रिस्टेंट रेटिंग दी जाएगी। इसमें डुअल स्पीकर भी मिलेंगे।

Other Specs

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए लावा अग्नि 4 में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और IR जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक बैटरी और उससे जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन पिछली लीक्स की मानें, तो फोन में 5000mAh की बैटरी दा जा सकती है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगी।

कितनी होगी कीमत ?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अभी तक Lava Agni 4 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 25 से 30 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।