comscore

Lava Agni 4 के फर्स्ट लुक ने उड़ाया गदर, कीमत हुई लीक, खरीदने के लिए उत्सुक हुए फैन्स

Lava Agni 4 फोन का फर्स्ट लुक ऑफिशियली सामने आ गया है। साथ ही फोन की कीमत और फीचर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2025, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 4 स्मार्टफोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्च डेट पहले ही कंफर्म हो गई है। वहीं, अब कंपनी ने फोन के ऑफिशियल लुक से पर्दा उठा दिया है। फोन के फर्स्ट लुक को देखकर हर किसी के मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकल रहा ‘वाह!!’। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन प्लास्टिक नहीं प्रीमियम दिखने वाले Aluminium फ्रेम से बना होगा। फोन के बैक पर यूनिक कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है, जिसमें हॉरिजॉन्टली डुअल रियर कैमरा सेंसर्स को जगह दी गई है। वहीं, दोनों सेंसर्स बीच Agni ब्रांडिंग देखी जा सकती है। news और पढें: यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ आ रहा Lava Agni 4, लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर में दिखी पहली झलक, Nothing Phone 2a की आई याद

Lava ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Lava Agni 4 फर्स्ट ऑफिशियल लुक रिवील कर दिया है। इस पोस्ट के जरिए कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन दो फिनिश में दस्तक देगा, जिनके नाम Lunar Mist और Phantom Black होगा। अन्य पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि यह फोन Aluminium फ्रेम का होगा। इसके साथ Say No to plastic लिखा है। news और पढें: नवंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स


टीजर फोटो में फोन का साइड पैनल भी देखा जा सकता है, जिसमें Apple के Camera Control बटन जैसा एक बटन देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि इसे कैमरा कैप्चर बटन नाम दिया जा सकता है।

Lava Agni 4 Price leak

टिप्सटर Paras Guglani ने X हैंडल के जरिए Lava Agni 4 की कीमत भी लीक की है। कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन को 30,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में कंपनी 7000mAh की बैटरी भी दे सकती है।