comscore

भारत में जल्द एंट्री मारेगा Lava Agni 2 5G फोन, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स हुए लीक

लीक की मानें, तो Lava Agni 2 5G फोन कंपनी का मिड-रेंज 5G फोन होगा। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 14, 2023, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Agni 5G पिछले साल नवंबर में हुआ था लॉन्च
  • MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस होगा नया फोन
  • Lava Agni 2 5G में मिलेगा 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 5G स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब जल्द ही कंपनी इस फोन का सक्सेसर मार्केट में लेकर आने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो Lava Agni 2 5G फोन कंपनी का मिड-रेंज 5G फोन होगा। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले Lava Agni 2 5G पर धांसू ऑफर, केवल 970 रुपये में लाएं घर

Lava Agni 2 5G Arriving Soon in India: Price Leak

टिप्सटर Paras Guglani ने pricebaba के कॉलेब्रेशन में Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह कंपनी का मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा, जिसे मिड-मार्च या फिर अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि लावा अग्नि 2 5जी फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी। news और पढें: Lava Agni 2S भारत में इस महीने होगा लॉन्च! मिलेंगे ये फीचर्स

 


लीक से संकेत मिले हैं कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। नवंबर में लॉन्च हुए फोन का सक्सेसर जल्द ही मार्केट में एंट्री मारने वाला है।

Lava Agni 2 5G Specifications leak

लीक की मानें, तो अपकमिंग 5जी लावा स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस होने वाला है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, सेटअप में दो अन्य कैमरे मिलेंगे, जिनकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।