Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2023, 08:21 AM (IST)
JioPhone Prima 4G: Reliance Jio कंपनी ने Indian Mobile Congress (IMC) के दौरान अपना नया JioPhone Prima 4G पेश कर दिया है। यह कंपनी का नया फीचर फोन है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में आपको WhatsApp, YouTube व Google Maps जैसी कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही कई ऐप्स इस फोन में प्री-लोडेड आती है, जिसमें JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews आदि शामिल है। फीचर्स की बात करें, तो जियो के इस फोन में 4G कनेक्टिविटी मिलती है। फोन की बैटरी 1800mAh की है। साथ ही इस फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है। और पढें: Amazon Deals on 4G Phones: Jio के सबसे सस्ते 4G फीचर फोन, कीमत 999 रुपये से शुरू
कंपनी ने JioPhone Prima 4G फोन को 2599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में 2 कलर ऑप्शन ब्लू और यैलो मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फोन को दिवाली के मौके पर ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। उपलब्धता की बात करें, तो जियो का यह फीचर फोन JioMart पर लिस्ट है। इस फोन पर कई कैशबैक ऑफर व बैंक ऑफर मौजूद हैं। और पढें: JioPhone Prima 4G की सेल आज से शुरू, फीचर फोन में मिलेंगे WhatsApp-Facebook जैसे ऐप्स
JioPhone Prima 4G में 2.4 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 320×240 पिक्सल है। यह फोन KaiOS पर काम करता है। साथ ही फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में यूजर्स को YouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn व JioNews कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, आप इस फोन में WhatsApp, Jiochat व Facebook जैसी सोशल मीडिया ऐप्स का भी इस्तेमाल इस फोन में कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसमें JioPay ऐप भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3MP का कैमरा दिया गया है। फोन में FM Radio का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। फोन की बैटरी 1800mAh की है। इस फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
आपको बता दें, 7वां Indian Mobile Congress (IMC) इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा है। इस इवेंट की शुरुआत 27 अक्टूबर से हुई थी, जिसका आज 29 अक्टूबर को आखिरी दिन है।