14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

JioBharat Diwali Dhamaka: दो फोन की गिरी कीमत, मात्र 699 रुपये में खरीदने का मौका

JioBharat Diwali Dhamaka Offer: रिलायंस जियो कंपनी ने दिवाली धमाका ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने दो 4G फोन की कीमत कम कर दी है। इन्हें आप मात्र 699 रुपये में घर ला सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Oct 27, 2024, 09:04 AM IST

Jio (13)

JioBharat Diwali Dhamaka: मुकेश अंबानी ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली गिफ्ट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने दो 4G फीचर फोन की कीमत घटा दी है। वैसे तो Reliance Jio कंपनी इन फोन को 1000 रुपये से भी कम की कीमत में लेकर आती है। हालांकि, दिवाली के मौके पर आप इन फोन को और भी सस्ते में खरीद सकेंगे। यह ऑफर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो अब भी 2G या फिर 3G फोन का इस्तेमाल करते हैं। अब वे ग्राहक सस्ते में 4G में अपग्रेड कर सकेंगे। फोन के साथ कंपनी आपको मंथली रिचार्ज का लाभ भी फ्री देगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

JioBharat Diwali Dhamaka Offer

कंपनी ने JioBharat Diwali Dhamaka ऑफर का ऐलान कर दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने JioBharat K1 और JioBharat V2 की कीमत घटा दी है। ये दोनों ही कंपनी के 4G फोन हैं, जिनकी कीमत वैसे 1000 रुपये से कम थी। हालांकि, अब ऑफर के तहत इन्हें और भी कम दाम में खरीदा जा सकेगा।

दाम की बात करें, तो JioBharat K1 और JioBharat V2 की कीमत 999 रुपये है, लेकिन दिवाली ऑफर के बाद इन्हें आप मात्र 699 रुपये में खरीद सकेंगे। ये 300 रुपये का डिस्काउंट फेस्टिव सीजन तक ही लाइव रहने वाला है, जिसका इस्तेमाल आपको 3 नवंबर से पहले करना होगा।

Recharge Benefits

जैसे कि हमने बताया JioBharat 4G फोन की खरीद पर कंपनी मंथली रिचार्ज की सुविधा फ्री गिफ्ट की तरह दे रही है। इन फोन के साथ आपको 123 रुपये वाला प्लान फ्री मिलेगा। इस रिचार्ज में आपको 14GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं इस प्लान में आपक 450 से ज्यादा लाइव चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा। इन फीचर फोन में कई एडवांस फीचर्स जैसे यूपीआई पेमेंट शामिल है। इस फोन से आप QR कोड्स भी स्कैन कर सकते हैं। JioPay पर पेमेंट रिसीव होने पर आपको साउंड भी सुनाई दे सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language