
Jio Bharat फोन में खास जियो साउंड पे (JioSoundPay) फीचर आ गया है। इसके आने से अब यूजर्स को पेमेंट रिसीव करने पर ऑडियो अलर्ट मिलेगा। यह पेटीएम के साउंड बॉक्स की तरह काम करता है। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा छोटे कारोबारी, किराना स्टोर, सब्जी बेचने और छोटे खाने-पीने के स्टॉल लगाने वालों के बहुत काम आएगी। इससे बिजनेस करना बहुत आसान हो जाएगा और कम्युनिकेशन बेहतर होगा।
जियो के मुताबिक, वर्तमान में छोटे व्यापारियों को साउंड बॉक्स के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन अब साउंडपे फीचर आने से किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। इससे यूजर्स सालाना 1500 रुपये बचा सकेंगे।
जियो भारत बेसिक फीचर फोन है। इस डिवाइस में 1.77 इंच का QVGA TFT डिस्प्ले दिया गया है। घंटो वर्किंग के लिए डिवाइस में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जियो सिनेमा, सावन और जियोपे मिलता है। इसके अलावा, फोन में ब्राइट टॉर्च और रेडियो भी दिया गया है।
फोटो क्लिक करने के लिए जियो भारत फोन में 0.3MP कैमरा दिया गया है। साथ ही, मोबाइल में 3.5mm हेडफोन जैक और 128GB तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि जियो भारत फोन को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसे रिटेल स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में ट्राई के निर्देश के अनुसार 2 प्रीपेड प्लान को पेश किया है। इसकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये है। इन प्लान की वैधता 84 दिन और 365 दिन है। बेनेफिट्स की बात करें, तो 458 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000SMS दिए जा रहे हैं। वहीं, 1958 वाले रिचार्ज पैक में असीमित कॉलिंग और एसएमएस मिल रहे हैं। दोनों में जियो के प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language