
itel Zeno 10 launched in India: itel A80 स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन के बाद अब कंपनी ने लेटेस्ट Z सीरीज का पहला फोन लॉन्च कर दिया है। इस यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने itel Zeno 10 फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन पर 300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को आप 5,699 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। इस फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो itel Zeno 10 फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, जिसमें Dynamic Bar मिलता है। इसमें कॉल्स व चार्जिंग जैसे नोटिफिकेशन की जानकारी मिलती है। इसके अलावा, फोन octa-core प्रोसेसर से लैस है। फिलहाल, कंपनी ने प्रोसेसर की जानकारी रिवील नहीं की है। इसमें 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज शामिल है। इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 (Go Edition) पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश और AI लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन Android 14 (Go Edition) पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है। इसके साथ आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language