04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

itel ने Super Guru सीरीज के फोन किए लॉन्च, मिलेगा प्री-लोडेड UPI 123PAY फीचर

Itel ने Super Guru सीरीज में तीन फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। ये फीचर फोन UPI 123PAY फीचर के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 22, 2023, 05:10 PM IST

itel-Supr-Guru

Story Highlights

  • itel ने Super Guru सीरीज के तीन सस्ते फीचर फोन लॉन्च किए हैं।
  • ये फीचर फोन प्री-लोडेड UPI 123PAY फीचर के साथ आते हैं।
  • itel के इन फीचर फोन की शुरुआती कीमत 1499 रुपये है।

itel ने तीन नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। भारतीय ब्रांड के ये तीनों फोन Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 के नाम से पेश हुए हैं। इन फीचर फोन में UPI 123PAY पेमेंट फीचर मौजूद है और यह 14 दिनों तक के स्टैंडबाई टाइम के साथ आते हैं। ये फीचर फोन Nokia के हाल में लॉन्च हुए फीचर फोन को टक्कर देंगे। इनमें स्टाइलिश अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन मिलेगा। आइए, जानते हैं itel के इन लेटेस्ट फोन के फीचर्स के बारे में…

Super Guru 200

इस फीचर फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1200mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 21 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। इसमें डुअल SIM कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह फोन SC6531E चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 208MHz का प्रोसेसर मिलता है। फोन में मेटल प्लेटिंग डिजाइन का इफेक्ट मिलेगा। साथ ही, यह P+R वाटर रेसिस्टेंट है और हाई क्वालिटी की-पैड के साथ आता है।

फोन के बैक में 1.3MP का कैमरा भी मिलता है। फोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो यह 3.5mm ऑडियो जैक, FM Radio रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी भाषा का सपोर्ट मिलता है।

Super Guru 400

इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी 1200mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। इसमें डुअल SIM कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह फोन भी SC6531E चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 312MHz का प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक में भी 1.3MP का कैमरा भी मिलता है। फोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो यह 3.5mm ऑडियो जैक, FM Radio रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी भाषा का सपोर्ट मिलता है।

Super Guru 600

इस फीचर फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1900mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। इसमें डुअल SIM कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह फोन भी SC6531E चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 312MHz का प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक में भी 1.3MP का कैमरा भी मिलता है। फोन के अन्य फीचर्स Super Guru 400 की तरह ही हैं।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

itel Super Guru सीरीज के ये फीचर फोन 1499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। इसके Super Guru 400 की कीमत 1699 रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल Super Guru 600 की कीमत 1899 रुपये है। इन तीनों फीचर फोन को नजदीरी रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से भी खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language