comscore

itel Power 450 फोन USB Type-C चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, दाम 2 हजार से भी कम

Itel Power 450 कंपनी का लेटेस्ट फीचर फोन है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी देता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Jan 11, 2024, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • itel Power 450 भारत में लॉन्च हुए लॉन्च
  • फोन में मिलेगा King Voice फीचर
  • इसकी बैटरी 2500mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Power 450 फोन लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का कीपैड वाला 2G फीचर फोन है। इस फोन को कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 32GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोन की बैटरी 2500mAh की है। यह फोन सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी देती है। इतना ही नहीं फोन में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में King Voice नाम की एक ऐप दिया गया है। यह आपके लिए इंटरप्रेटर की तरह काम करेगा, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है। यह ऐप लिखे हुए टेक्स्ट को शब्दों में बोलकर पेश करता है। यह इस्तेमाल में काफी आसान और यूजर-फ्रेंडली है। आइए जानते हैं इस सुपर फीचर फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

itel Power 450 Price in India, Availability

कीमत की बात करें, तो itel Power 450 फोन को भारत में 1,449 रुपये में पेश किया गया है। फोन में Deep blue, Dark Grey और Light Green कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। इस फीचर फोन को सभी रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

itel Power 450 Specifications

itel Power 450 फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 320 x 240 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek MTK6261D प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ (4MB+4MB RAM) 8MB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। फोन में बिल्ट-इन वायरलेस FM रेडियो दिया गया है, जिसके साथ रिकॉर्डिंग का फीचर भी मौजूद है।

जैसे कि हमने बताया इस फोन में King Voice फीचर के साथ आता है। यह ऐप लिखे हुए टेक्स्ट को शब्दों में बोलकर पेश करता है। यह इस्तेमाल में काफी आसान और यूजर-फ्रेंडली है। आइए जानते हैं इस सुपर फीचर फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

आईटेल के इस फोन में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी जैसी 9 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक काम करता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB-Type C पोर्ट मिलता है।