comscore

10 हजार से कम में आ रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 26 सितंबर को होगा लॉन्च

Itel P55 स्मार्टफोन भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने अपने पहले और भारत के सबसे किफयाती स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 19, 2023, 11:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Itel भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।
  • इस फोन को सितंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
  • 5G स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारतीय बाजार में सैमसंग से लेकर लावा तक, ज्यादातर कंपनियां 5G स्मार्टफोन ऑफर करती हैं। लोगों के पास नया 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई ऑप्शन हैं। हालांकि, अभी भी कम दाम में 5G फोन खरीदना आसान काम नहीं है। ज्यादातर 5G फोन मिड रेंज या प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं। अब Itel भारत का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। कंपनी अपने पहले और देश के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Itel P55 5G को 26 सितंबर को लॉन्च करेगी। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Itel Zeno 20 Max फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 6000 रुपये से भी कम

Itel ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन

Itel P55 5G को भारत के सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने अभी फोन की सटीक कीमत तो नहीं बताई है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। news और पढें: itel VistaTab 30 भारत में 11 इंच FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। Itel P55 5G फोन 26 सितंबर को लॉन्च होगा। news और पढें: itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

देश का सबसे सस्ता 5G फोन होने के साथ-साथ यह कंपनी का पहला 5G इनेबल डिवाइस होगा। कंपनी के CEO Arijeet Talapatra ने भी इस साल 5G फोन लॉन्च होने की ओर इशारा किया था। कंपनी को भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। इसके ज्यादातर फोन की कीमत 8 हजार से कम है। वहीं, कंपनी के बजट टैबलेट की कीमत 12,999 रुपये है। अब यह सबसे सस्ता 5G लॉन्च करने वाली कंपनी भी बन जाएगी।

फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी द्वारा जारी की गई टीजर इमेज के अनुसार, स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट को कर्व ऐज, पावर बटन और वॉल्यूम की के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, अभी स्मार्टफोन के बारे में अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी जल्द खास स्पेसिफिकेशन अनाउंस कर सकती है।

कंपनी के लेटेस्ट फोन

हाल में कंपनी ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन Itel P40+ और A60s लॉन्च किए हैं। P40+ की कीमत 8,099 रुपये और A60s की 6,299 रुपये है। इन फोन्स में 7000mAh तक की बैटरी दी गई है। P40+ फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 13MP का प्राइमरी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 9 हजार से कम में आने वाले यह पहला 7000mAh बैटरी फोन है।