Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2023, 01:43 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड itel ने इस महीने Itel S23 डिवाइस को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी भारतीय बाजार में अपना दूसरा डिवाइस itel p40+ उतराने वाली है। इस मोबाइल की माइक्रोसाइट शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है, जिससे बैटरी और कीमत से जुड़ी जानकारी मिली है। और पढें: Itel Zeno 20 Max फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 6000 रुपये से भी कम
अमेजन इंडिया पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, itel p40+ स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल में AI पावर सेविंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 41 घंटे चलेगी। और पढें: itel VistaTab 30 भारत में 11 इंच FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
और पढें: itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम
लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन के कैमरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
आइटेल ने अभी तक itel p40+ की लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमेजन इंडिया पर लाइव माइक्रोसाइट में दावा किया जा रहा है कि इसे 9 हजार से कम कीमत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि आइटेल ने इस महीने की शुरुआत में Itel S23 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। फीचर पर नजर डालें, तो आइटेल एस 23 में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है।
स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Octa Core Unisoc T606 चिपसेट दी गई है। साथ ही, हैंडसेट में 4GB+4GB यानी 8GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। यह फोन लेटेस्ट ओएस पर काम करता है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए आइटेल एस 23 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और एक AI सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
इस मोबाइल की बैटरी 5000mAh की है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।