
Itel A80 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसे 7000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर की बात करें, तो आईटेल के फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन octa-core Unisoc T603 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसके साथ वायर्ड 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने Itel A80 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी 100 दिन तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दी गई है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Glacier White, Sandstone Black और Wave Blue ऑप्शन शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Itel A80 फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 500 Nits की मैक्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन octa-core Unisoc T603 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। यह फोन Android 14 Go edition पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में Dynamic Bar दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी दिखाई देती है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। यह फोन 8.54mm पतला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language