comscore

iQOO Z9s Series भारत में हुई लॉन्च, मिलेंगे टॉप-क्लास फीचर्स, जानें कीमत

IQOO Z9s Series ने Xiaomi और Oppo जैसी कंपनियों की मार्केट बिगाड़ने के लिए दस्तक दे दी है। इस सीरीज के तहत iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को उतारा गया है। दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2024, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9s Series को भारत में लॉन्च किया गया है। इस लाइनअप में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को शामिल किया गया है। दोनों नए स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। दोनों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, लेटेस्ट हैंडसेट्स में AI कैमरा दिया गया है। इनके आने से बाजार में Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को तगड़ी चुनौती मिलेगी।

iQOO Z9s के स्पेसिफिकेशन

आईक्यू जेड9एकस एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.67 इंच है। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

आईक्यू के नए स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेश सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन ब्रांड ने जेड9एस में 44w फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।

iQOO Z9s Pro के फीचर्स

iQOO Z9s Pro 3डी एमोलेड कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 3 चिप और Adreno 720 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में गोल आकार की LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का OIS लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का अन्य सेंसर है।

आईक्यू जेड9एस प्रो में 5500mAh की तगड़ी बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

नए फोन्स की कीमत

iQOO Z9s की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, लाइनअप का टॉप मॉडल यानी iQOO Z9s Pro 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

डिस्काउंट और सेल

आईक्यू जेड9एस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी सेल 29 अगस्त से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। आइक्यू जेड9एस प्रो को 3000 रुपये की छूट पर 23 अगस्त से अमेजन से खरीदा जा सकेगा।