Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 01, 2024, 06:22 PM (IST)
iQOO Z9s सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को पेश करने वाली है। आज कंपनी ने फाइनली इस सीरीज की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। साथ ही कंपनी ने रिवील किया है कि यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। फोन के फीचर्स कई बार ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro फोन 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देंगे। इसके अलावा, iQOO Z9s फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: 12GB RAM, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO Z9s 5G पर Discount, जानें गजब Offer
कंपनी के CEO Nipun Marya ने आज फाइनली iQOO Z9s सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 25,000 रुपये से कम की कीमत में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। X (Twitter) पोस्ट के जरिए यह भी रिवील किया गया है कि फोन AnTuTu स्कोर 8,20,000 का है। और पढें: 12GB RAM, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO Z9s 5G पर पाएं तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदें
Mark your calendar— #iQOOZ9sSeries will elevate your Megatasking game! #FullyLoadedForTheMegaTaskers pic.twitter.com/HfSkKpPqP2
— Nipun Marya (@nipunmarya) August 1, 2024
लीक फीचर्स की बात करें, तो iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दोनों ही स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, iQOO Z9s फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। अन्य सेंसर्स की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, यह सामने आ चुका है कि बेस मॉडल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा। वहीं, प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5500mAh की हो सकती है।