
iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है। हाल ही में कंपनी ने रिवील किया था कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। आज इसकी लॉन्च डेट फाइनली रिवील कर दी गई है। साथ ही यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जहां फोन का ऑफिशियल लुक व फीचर्स की डिटेल्स रिवील की गई है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं यह फोन भारत में कब होगा लॉन्च।
iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह फोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया अमेजन के लिए फोन का लुक और कुछ फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।
यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें आपको 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसके बगल में LED फ्लैश को जगह दी गई है। यह कैमरा सेटअप वर्गाकार मॉड्यूल में मौजूद है, दोनों सेंसर्स के लिए सर्कुलर रिंग्स दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन पाउडर ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें डुअल टोन डिजाइन दिया गया है। फोन के टॉप पर व्हाइटिश टोन मौजूद है।
iQOO Z9 Lite 5G फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह फोन 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दे सकती है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन की सेल Amazon व iQOO पर उपलब्ध होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language