
iQOO ने हाल में चीन में iQOO Z7 Series लॉन्च की थी। इसके तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन iQOO Z7i, iQOO Z7x और iQOO Z7 पेश किए। भारतीय बाजार में iQOO Z7 को अलग फीचर्स के साथ उतारा गया। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में लॉन्च हुए iQOO Z7 को भारत में iQOO Z7 Pro 5G के तौर पर लाया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी भारत में अगले महीने iQOO Z7x को लॉन्च करेगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Pricebaba की रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z7x भारत में अप्रैल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की कीमत हाल में लॉन्च हुए iQOO Z7 से कम होगी। इस फोन को भारत में Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। iQOO Z7x को भारत में 14000-16000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी फोन को तीन कलर ऑप्शन black, blue, और orange में पेश करेगी।
रिपोर्ट की मानें तो iQOO Z7x 5G फोन में वही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, जो इसके चीन वाले वेरिएंट में दिए गए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि यह उससे कम चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को चीन में 80W रेपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन के वहां दो वेरिएंट लाए गए हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। भारत में फोन का केवल एक ही वेरिएंट आने की उम्मीद है, जिसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोम 6.64 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के सेंटर में पंच होल मिल रहा है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9, रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस में Snapdragon 695 के साथ 5000mAh की बैटरी, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 64MP का मेन कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। फोन Android 13 OS पर रन करता है। हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language