20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z7 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, कंपनी के CEO ने किया कंफर्म

IQOO Z7 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। इसका टीजर आ चुका है। हालांकि, लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 24, 2023, 08:52 PM IST

iqoo z7

Story Highlights

  • iQOO Z7 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च।
  • इस सीरीज के तहत iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro को पेश किया जा सकता है।
  • इससे पहले iQOO Neo 7 और iQOO 11 को पेश किया था।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO जेड 6 सीरीज के सक्सेसर Z7 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप के तहत iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में iQOO Neo 7 को पेश किया और इससे पहले नए साल की शुरुआत में फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 11 को लॉन्च किया था।

CEO ने लॉन्चिंग की कंफर्म

आईक्यू इंडिया के CEO Nipun Marya ने ट्विटर पर टीजर जारी कर Z7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन लाइनअप को मार्च में पेश किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

कैसा है स्मार्टफोन का डिजाइन

सीईओ द्वारा जारी की गई तस्वीर को देखें तो अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo T1x से मिलता-जुलता है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। इसके रियर में दो कैमरा लेंस को देखा जा सकता है। इसके बॉटम में आईक्यू की ब्रांडिंग भी है। हालांकि, फोटो में फोन के फ्रंट पैनल को नहीं देखा जा सकता है। इसके अलावा, टीजर से अपकमिंग फोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO Z7 सीरीज में iQOO Z7 5G और iQOO Z7 Pro 5G शामिल होंगे। आईक्यू जेड 7 का मॉडल नंबर I2207 है, जबकि प्रो वेरिएंट का मॉडल नंबर I2213 रखा गया है। इसके अलावा, अगामी सीरीज के फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

iQOO Z6 की डिटेल

आईक्यू जेड 6 भारतीय बाजार में 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

यह स्मार्टफोन 6.58 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass लगा है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का मेन लेंस और दो 2MP के सेंसर मौजूद हैं। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language