
iQOO Z7 Pro 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों कंपनी ने इंडिया हेड ने फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की थी। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की डिटेल लीक हुई है। iQOO का यह मिड बजट फोन MediaTek के लेटेस्ट 4nm प्रोसेसर के साथ आ सकता है। AnTuTu बेंचमार्क पर इस प्रोसेसर को 7 लाख से ज्यादा का स्कोर मिला है। iQOO Z7 Pro 5G के कुछ फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर रिवील हुए हैं। यही नहीं, इसकी कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है।
Stuffistings के मुकुल शर्मा ने iQOO Z7 Pro 5G का AnTuTu स्कोर शेयर किया है। साथ ही, फोन के प्रोसेसर की जानकारी भी रिवील की है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इससे पहले इस सीरीज के दो डिवाइसेज iQOO Z7 और iQOO Z7s को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। यह इस सीरीज का तीसरा फोन होगा।
[Exclusive] Here’s the AnTuTu score pulled off by the upcoming iQOO Z7 Pro 5G. The device will feature a 4nm processor (MediaTek Dimensity 7200, I believe) and is soon launching in India.
Will share more details ASAP.#iQOO #iQOOZ7Pro5G pic.twitter.com/zvrYH2Zq3a— Mukul Sharma (@stufflistings) August 2, 2023
iQOO Z7 Pro 5G के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा और यह 20:9 आसपेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करेगा। यही नहीं, इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4nm MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा।
आईकू का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके बैक में 64MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलेगा। इसके साथ 2MP का एक और कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। iQOO Z7 Pro 5G में 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन USB Type C 66W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा और Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। इसे 25 हजार रुपये से 35 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language