
iQOO Z7 Pro 5G आज यानी 31 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही कंपनी टीज कर चुकी है। अब इस फोन की कीमत iQOO के CEO निपुण मार्या ने टीज किया है। कंफर्म हो चुके फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लू लगून और ग्रेफाइट मेट कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED समेत कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। निपुण मार्या ने iQOO Z7 Pro की कीमत अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है।
IQOO India के CEO निपुण मार्या ने अपने X हैंडल के जरिए इस फोन की कीमत के बारे में टीज किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन के फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत 24,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि किसी कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन की कीमत टीज की है। पहले भी Xiaomi, Redmi, OnePlus जैसे ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स की कीमत लॉन्च से पहले टीज कर चुके हैं।
We know you’ve been waiting eagerly for this! Check it out now 👇. #iQOOZ7Pro #FullyLoaded #iQOO pic.twitter.com/P71uJ20RnH
— Nipun Marya (@nipunmarya) August 29, 2023
iQOO Z7 Pro 5G (संभावित फीचर्स) | |
डिस्प्ले | 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7200 5G |
स्टोरेज | 8GB/12GB RAM + 128GB/256GB |
बैटरी | 4600mAh, 66W USB Type C |
कैमरा | 64MP + 2MP, फ्रंट- 16MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
iQOO Z7 Pro 5G के अब तक सामने आ चुके फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा यह फुल एचडी प्लस रेजलूशन को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिल सकता है। यह एक 4nm चिपसेट है, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज तक का सपोर्ट मिल सकता है।
यह स्मार्टफोन 4,600mAh की बैटरी और 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी OIS कैमरा होगा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language