
iQOO Z7 Pro 5G को इस महीने की आखिर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग मिड बजट फोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म की है। पिछले दिनों इस फोन को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया गया था। इसे AnTuTu समेत कई बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है, जहां फोन के कई अहम फीचर्स भी लीक हुए हैं। यह iQOO Z7 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। iQOO के इस फोन में 4nm प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे AnTuTu पर 7 लाख से ज्यादा का स्कोर मिला है।
iQOO India इस फोन को 31 अगस्त को लॉन्च करेगा। इस फोन का लॉन्च इन्वाइट मीडिया में भेजा गया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट रिवील की गई है। जल्द ही, कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन की लॉन्च डेट रिवील कर सकती है।
इस सीरीज में ब्रांड ने भारतीय बाजार में दो डिवाइसेज iQOO Z7 और iQOO Z7s उतारे हैं। यह इस सीरीज का तीसरा फोन होगा। AnTuTU पर लिस्ट हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट कर सकता है।
On to the next ‘curve’ of Questing. #iQOOZ7Pro is #ComingSoon. 🙌
Know more: https://t.co/tfsaIl8Jeq#StayTuned #iQOO pic.twitter.com/NUkT6qJKOu— iQOO India (@IqooInd) July 31, 2023
iQOO Z7 Pro 5G में 8GB/12GB RAM के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। आईकू का यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम कर सकता है।
iQOO Z7 Pro 5G (संभावित फीचर्स) | |
डिस्प्ले | 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7200 5G |
स्टोरेज | 8GB/12GB RAM + 128GB/256GB |
बैटरी | 4600mAh, 66W USB Type C |
कैमरा | 64MP + 2MP, फ्रंट- 16MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर वाला मेन यानी प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G नेटवर्क सपोर्ट, Bluetooth 5.2 और Wi-Fi 6 मिल सकता है।
हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन के किसी भी फीचर को लिस्ट नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जाएगा। फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language