
iQOO Z7 Series के स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाले हैं। हाल में कंपनी के Google ad में iQOO Z7 की भारतीय लॉन्च डेट लीक हुई है। इसके अनुसार, स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 21 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 का सक्सेसर होगा।
सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से पहले इनके खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोन की लॉन्चिंग को चीन में टीज करना शुरू कर दिया गया है। हालिया रिपोर्ट में फोन के चिपसेट और बैटरी की डिटेल लीक हुई है। इसके अनुसार, iQOO Z7x स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
iQOO Z7 Series को कंपनी ने चीन में टीज करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO Z7 और iQOO Z7x लाए जाएंगे। iQOO Z7 का मॉडल नंबर और दूसरे हैंडसेट का मॉडल नंबर V227A है। iQOO Z7 सीरीद के फोन्स के लाइव शॉट Weibo पर स्पॉट किये गए हैं। साथ ही फोन में टिप्स्टर ने डिवाइस के चिपसेट डिटेल भी लीक की है।
वहीं, tipster Oneily Gadget के ट्वीट के अनुसार, iQOO Z7 को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
Honor 80 में SD782G चिप मिलता है, जिसे पिछले साल चीन में पेश किया गया था। हालिया रिपोर्ट के साथ, OnePlus Nord CE 3 में भी यही चिपसेट मिलेगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z7x स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी।
हाल में चीन में आने वाली iQOO Z7 सीरीज के दोनों मॉडल को 3C ऑथोरिटी द्नारा सर्टिफाइट किया जाएगा। iQOO Z7x और Z7 की 3C लिस्टिंग की मानें तो पहले वाले मॉडल को 80W और दूसरे वाले हैंडसेट को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।
अब फोन के लाइव शॉट चीन की वेबसाइट पर स्पॉट हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोनों हैंडसेट आईडेंटिकल डिजाइन के साथ आएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। फोन्स के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
iQOO Z7 Series को भारतीय बाजार मे इस महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। देश में भी सीरीज के दो मॉडल iQOO Z7 (मॉ़ल नंबर- I2007) और iQOO Z7 Pro (मॉडल नंबर- I2213) आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि दोनों को एक साथ या अलग-अलग लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language