
iQOO ने हाल ही में iQOO 11 और iQOO Neo 7 को भारत में लॉन्च किया है। ब्रांड जल्द ही एक और बजट स्मार्टफोन iQOO Z7 को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 को रिप्लेस करेगा। आईकू ने इस स्मार्टफोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही, इसके बारे में कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आई है। iQOO India के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z7 का AnTuTu स्कोर शेयर किया है, जो दर्शाता है कि फोन की लॉन्चिंग काफी करीब है।
#FullyLoaded is coming soon! Which tech innovations are you expecting from the ‘Z’ 🦹♂️?
Processor ⚡️
Camera 📸
Charging 🌩️
Comment now. #iQOO pic.twitter.com/boEJXq63kd64MP कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले वाले iQOO Z7 Pro 5G पर गजब ऑफर, मिल रहा शानदार डिस्काउंटयहां भी पढ़ें— Nipun Marya (@nipunmarya) March 1, 2023
निपुण मार्या ने अपने ट्वीट में iQOO Z7 का AnTuTu स्कोर शेयर किया है, जिसमें इस डिवाइस को 4,80,000 से ज्यादा स्कोर मिला है। हालांकि, निपुण मार्या ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन की डिटेल रिवील नहीं की है। पहले लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
Another QUEST begins, #iQOOFans!
A new BENCHMARK for the ones who aspire to be #FullyLoaded ⚔️. Think you know which processor will power the upcoming #iQOOZ7? Share with us in the comments below💬 and stay tuned to find out if you were right. #iQOO #ComingSoon pic.twitter.com/bUTENVMtYh— Nipun Marya (@nipunmarya) March 3, 2023
iQOO Z6 में इस्तेमाल किए गए Snadpdragon 695 को 4,10,000 से ज्यादा स्कोर मिला है। वहीं, Snapdragon 4 Gen 1 को 3,80,000 से ज्यादा स्कोर प्राप्त हुआ है। इस प्रोसेसर को Redmi Note 12 में इस्तेमाल किया गया है। iQOO Z7 के बारे में सामने आई एक लीक के मुताबिक, यह डिवाइस MediaTek Dimensity 920 SoC के साथ आ सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language