comscore

iQOO Neo9 Pro दमदार प्रोसेसर के साथ अगले महीने होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

IQOO Neo9 Pro को Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है। इसकी लिस्टिंग से फोन की लॉन्चिंग डिटेल और प्रोसेसर की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 05, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Neo9 Pro भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन को Amazon India पर लिस्ट किया गया है।
  • लिस्टिंग से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo9 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में टीज किया था। अब स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने इस अपकमिंग डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट कर दिया है, जहां से इसकी लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। इसके साथ ही प्रोसेसर का भी पता चला है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।

इस महीने होगा लॉन्च

अमेजन इंडिया की लिस्टिंग के अनुसार, iQOO Neo9 Pro फोन को फरवरी 2024 में पेश किया जाएगा। स्मूथ वर्किंग के लिए अपकमिंग मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी जाएगी। हैंडसेट में प्रीमियम लेदर फिनिश के साथ वाइब्रेंट डुअल टोन कलर मिलेगा। फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

ऐसे हो सकते हैं डिवाइस के फीचर्स

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग iQOO Neo 9 Pro में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका साइज 6.78 इंच होगा। इसमें स्क्रीन रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अन्य लेंस दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 5,160mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए आइक्यू निओ 9 प्रो में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर और NFC का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

आइक्यू ने अभी तक iQOO Neo9 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें, तो फोन की कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

iQOO Neo7 Pro की डिटेल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने पिछले साल iQOO Neo7 Pro को लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। इस मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और एक्सटेंडेड रैम की सुविधा मिलती है। इसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ-साथ 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए iQOO Neo7 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।