comscore

iQOO Neo 9 Pro के अहम फीचर आए सामने, इतनी होगी शुरुआती कीमत

IQOO Neo 9 Pro इस महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। हाल में इस डिवाइस के प्रोसेसर का पता चला था। अब इस फोन के डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 07, 2024, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQoo Neo 9 Pro भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • हाल ही में इस फोन के प्रोसेसर का पता चला था।
  • अब इस मोबाइल फोन के डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी जानकारी मिली है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 9 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में पेश किया गया था। अब यह स्मार्टफोन 22 फरवरी को भारत में एंट्री लेने वाला है। इसकी माइक्रो साइट शॉपिंग वेबसाइट Amazon India लाइव हो गई है, जिससे स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग की जानकारी मिली है। इसके साथ ही फोन के डिस्प्ले का भी पता चला है। हालांकि, इस साइट से फोन की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। news और पढें: शुरू हुई iQOO Neo 9 Pro की सेल, पाएं 2000 की छूट

मिलेगा AMOLED डिस्प्ले

Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Neo 9 Pro फोन 6.78 इंच के एलटीपी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। पावर के लिए डिवाइस में 5,160mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। news और पढें: iQOO Neo 9 Pro की प्री बुकिंग आज से शुरू, डिस्काउंट के साथ मिलेगी 2 साल की वारंटी

कैमरा और प्रोसेसर

बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए आइक्यू के नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। हालांकि, अभी तक सेल्फी कैमरा का पता नहीं चला है। वहीं, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।

अन्य डिटेल

आइक्यू निओ 9 प्रो में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइक्यू ने अभी तक निओ 9 प्रो की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इससे बाजार में Xiaomi, Oppo, Realme और Samsung जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

iQOO Neo 7 Pro 5G

आइक्यू निओ 7 प्रो को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.78 इंच की है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है।

सीमलेस वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट सहित 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।